टाटा से आई रैपिड एक्शन फोर्स की बटालियन ने शहर में किया फ्लैग मार्च
- लोगांे से किया संवाद, शांति व्यवस्था का दिलाया भरोसा
गिरिडीह। डुमरी उप चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर टाटा नगर से रैपिड एक्शन फोर्स के 106 बटालियन के जवान मंगलवार को गिरिडीह पहुंचे और शहर भर में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान रैपिड एक्शन फोर्स के साथ रैप का दंगा नियंत्रण वाहन भी साथ था। डीएसपी और नगर थाना पुलिस के साथ रैपिड एक्शन फोर्स के असिस्टेंट कमांडेंट दिलीप बेहरा और चंदन सिंह के साथ पूरे बटालियन के जवान गांधी चौक स्थित मोदी धर्मशाला से निकली और शहर के कई इलाकों का भ्रमण करते हुए टावर चौक पहुंची। जहां पुलिस अधिकारियों के साथ रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों ने शहर के लोगों से मिला भी और लोगांे से संवाद कर लोगो से शांति पूर्ण तरीके से रहने की अपील की।
मौके पर डीएसपी संजय राणा और असिस्टेंट कमांडेंट दिलीप बेहरा ने कहा की अभी रैपिड एक्शन फोर्स की ड्यूटी मुख्य रूप से डुमरी उप चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने का है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान न दें। क्योंकि आने वाले दिनों में सारे फेस्टिवल है। जिसे शांति पूर्ण तरीके से मनाना है। इसके लिए रैपिड एक्शन फोर्स की ओर से लोगो को हर संभव सहयोग दिया जाएगा।