LatestNewsकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

अमृत महोत्सव पर गिरिडीह के बैंको ने किया कार्यक्रम का आयोजन, तीन सौ लाभुकों के बीच किया 60 करोड़ के कर्ज का वितरण

गिरिडीहः
आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर बैंक आॅफ इंडिया समेत जिले के सरकारी और प्राईवेट बैंको की और से ग्राहक संपर्क अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गिरिडीह नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन डीसी राहुल सिन्हा, विधायक विनोद सिंह बैंक अधिकारियों ने द्वीप जलाकर किया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीसी राहुल सिन्हा ने कहा कि अमृत महोत्सव के मौके पर इस कार्यक्रम का महत्व सिर्फ इसलिए बढ़ जाता क्योंकि कोरोना के कारण अर्थव्यस्था बेहद खराब हो चुकी है। ऐसे में बैंको से कर्ज लेकर कारोबार शुरु करने वालों के लिए यह बेहद खास मौका है। मौके पर विधायक विनोद सिंह ने भी कहा कि बैंको के राष्ट्रीयकरण का मकसद गरीब वर्ग को सूदखोरी और महाजनी प्रथा के चंगुल से मुक्त कराना था। सूदखोरी और महाजनी प्रथा आज भी लागू है। खास तौर पर किसान सूदखोर के चंगुल में फंसकर अपनी जान तक गंवा रहे है। ऐसे में बैंको की भूमिका किसानों और गरीबों को इस सिस्टम से मुक्त दिलाने की दिशा में बेहद जरुरी है। वहीं कार्यक्रम को कई बैंक अधिकारियों ने संबोधित किया।


कार्यक्रम में एमएसएमई सेक्टर, गृहऋण, वाहन कर्ज, किसान क्रेडिट कार्ड, महिला स्वयं सहायता समूह के तीन सौ से अधिक लाभार्थियों के बीच 60 करोड़ का ऋण वितरण किया गया। जिसमें सबसे अधिक महिला स्वयं सहायता समूह और एमएसएमई सेक्टर के लाभार्थियों के बीच बैंक आॅफ इंडिया समेत कई और बैंको द्वारा ऋण उपलब्ध कराया गया। इस बीच कार्यक्रम में बैंक आॅफ इंडिया के आचंलिक प्रबंधक धनजंय कुमार, डिप्टी जोनल प्रबंधक विनय कुमार, भारतीय स्टेट बैंक के रीजनल प्रबंधक सलीम अहमद, ग्रामीण बैंक के रीजनल प्रबंधक अमरेश सिंह, बैंक आॅफ इंडिया के एमएसएमई सेक्टर के प्रबंधक राजीव कुमार, एलडीएम रवीन्द्र सिंह समेत बैंको के पदाधिकारी और कर्मी के अलावे लाभार्थि शामिल हुए।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons