LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

तिसरी प्रखंड स्थित एफसीआई के संवेदक के द्वारा इन दिनों की जा रही है मनमानी

  • आनाज को गोदाम में उतारने के बजाय दूसरे वाहनों में लोड कर भेजे जा डीलर के पास
  • माल ले जाने वाले वाहनों में नही चिपका होता है डिलीवरी का पेपर

गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के एफसीआई गोदाम से डीलर तक अनाज वितरण करने में एफसीआई के सबंधित संवेदक द्वारा मनमानी की जा रही है। दिन के उजाले में जिला से आने वाले अनाज को गोदाम में रखने के बजाय बाहर से ही दूसरे वाहनों में अनलोडिंग डीलर के पास भेज दिए जाता है। सोमवार को कुछ ऐसा ही नजारा एफसीआई गोदाम के बाहर देखने को मिला। सबसे बड़ी बात की इस दौरान गोदाम में ताला लगा हुआ था और ट्रक से माल दूसरे वाहनों में अनलोडिंग हो रहा था। एफसीआई गोदाम परिसर में डीलर तक पहुंचाने वाले वाहनों की सूची भी नही उपलब्ध पाई गई है। जिससे जानकारी मिल सके की कौन सी वाहन डोर टू डोर स्टेप डिलीवरी में रजिस्टर की गई है।

झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष रिंकू बरनवाल ने कहा कि तिसरी एफसीआई गोदाम में खुलेआम अनाज का बंदरबांट किया जा रहा है। गोदाम बंद करके गोदाम के लिए आया अनाज सीधे तौर पर ट्रक से दूसरे ट्रेक्टर या 407 गाड़ी में अनलोड करवा कर भेज दिया जाता है। कहा जिस गाड़ी से अनाज डीलर के पास भेजा जाता उस गाड़ी में बैनर या कागजात भी नही लगा रहता है। जिससे प्रतीत हो कि उक्त आनाज कहां जा रहा है। उन्होंने कहा कि मामले की शिकायत उपायुक्त से की जायेगी।

इधर गोदाम के ऑपरेटर प्रमोद कुमार कुशवाहा ने कहा कि गोदाम से अनाज डीलर तक भेजने का जिम्मेवारी मुझे मिली है। कहा कि अक्सर ट्रक से अनाज को बिना गोदाम में रखे सीधे ट्रक से अनलोडिंग कर दूसरे गाड़ी से भेज दिया जाता है। गाड़ी में डोर टू डोर स्टेप का कागजात गाड़ी में नही लगा है तो इसकी जबाबदेही सबंधित लोगो की है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons