LatestNewsझारखण्डराँचीराज्य

जज की हत्या का गिरफ्तार आरोपी ऑटो चालक ने गुनाह कबूला

  • चोरी की ऑटो से मारी थी मॉनिंग वाक पर निकले जज को टक्कर

रांची। झारखंड के धनबाद में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की हत्या की मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि इनमें से एक ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। झारखंड पुलिस के प्रवक्ता अमोल बी होमकर ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ऑटो चालक लखन वर्मा और उसके सहयोगी राहुल वर्मा को गिरिडीह से बीती रात ही गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान लखन ने स्वीकार किया है कि उसने ही ऑटो से जज को धक्का मारा था।

जांच के क्रम में पता चला है कि ऑटो मंगलवार को चोरी की गई थी और बुधवार सुबह 5.08 बजे जज उत्तम आनंद को टक्कर मारी गई। वे सुबह पांच बजे वॉक पर निकले हुए थे। घटना के डेढ़ घंटे के बाद कुछ युवकों ने जज को अस्पताल पहुंचाया। जहां इमरजेंसी में घंटे भर इलाज के बाद उन्हें सर्जिकल आईसीयु में भर्ती किया गया और सुबह 9.30 बजे उनकी मौत हो गई।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons