LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

गिरिडीह के 44वें उपायुक्त के रूप में नमन प्रियेश लकड़ा ने किया योगदान

  • निवर्तमान उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने दी शुभकामनाएं
  • विकास योजनाओं को धरातल पर सफलता पूर्वक उतारना पहली प्राथमिकता: उपायुक्त

गिरिडीह। गिरिडीह जिले के नए उपायुक्त के रूप में नमन प्रियेश लकड़ा ने अपना योगदान दिया। उन्होंने निवर्तमान उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा से प्रभार लिया। सर्वप्रथम नवनियुक्त उपायुक्त ने कार्यालय कक्ष में उपस्थित सभी पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। जिले के निवर्तमान उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने भी नए उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा को प्रभार देकर उन्हें शुभकामनाएं दी एवं बेहतर सहयोग के लिए सभी का धन्यवाद दिया।

मौके पर नये उपायुक्त श्री लकड़ा ने कहा कि गिरिडीह ज़िले में विकास योजनाओं में तेजी लाते हुए उन्हें धरातल पर सफल रूप प्रदान करना पहली प्राथमिकता रहेगी। साथ ही केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का प्रयास करना प्रमुख प्राथमिकता होगी। कहा कि वह ज़िले की बेहतरी एवं आम जनों के कल्याण के लिए सदैव तत्परता से कार्य करेंगे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons