LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

डुमरी उपचुनाव के मद्देनजर अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई

  • पुलिस के सहयोग से उत्पाद विभाग ने बिरनी व मुफ्फसिल थाना में की छापेमारी,
  • पांच हजार किलो से अधिक जावा महुआ किया जब्त, अवैध शराब को भी किया नष्ट

गिरिडीह। डुमरी उपचुनाव को लेकर गिरिडीह पुलिस और उत्पाद विभाग के द्वारा अवैध शराब के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाई जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को पुलिस ने मुफ्फसिल और बिरनी थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर भठ्टियों को ध्वस्त करने के साथ ही बड़े पैमाने पर जावा महुआ के साथ महुआ शराब को नष्ट कर दिया। गुप्त सूचना के आधार पर मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान के नेत्तृव में एसआई प्रमोद सिंह ने गडरमा गांव में अभियान चलाया और पिछले कई महीनों से संचालित अवैध महुआ शराब निर्माण के धंधे को नष्ट कर दिया। हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही धंधेबाज फरार हो गये, लेकिन पुलिस और उत्पाद विभाग के जवानों ने मिलकर करीब 5 हजार किलो जावा महुआ को नष्ट करने के साथ ही 1200 लीटर शराब को भी नष्ट कर दिया। गडरमा में जिस स्थान पर अवैध महुआ शराब निर्माण का धंधा चल रहा था, वो जंगलो के बीच था।

इधर बिरनी थाना पुलिस ने भी उत्पाद विभाग के सहयोग से रजमनिया जंगल में चल रहे अवैध शराब के अड्डे पर छापेमारी करते हुए तीन सौ किलो जावा महुआ नष्ट करने के साथ ही करीब 150 लीटर महुआ शराब को ऑन द स्पॉट ही नष्ट कर दिया। वैसे रजमनिया जंगल के धंधेबाजों की पहचान पुलिस के सहयोग से उत्पाद विभाग करने में सफल रही है और धंधेबाजों को दबोचने में जुटी हुई है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons