दुखहरण नाथ मंदिर में हुआ सुंदरकांड पाठ सह भंडारा का आयोजन
- 11 पुरोहितों ने बजरंगबली की प्रतिमा का किया अभिषेक
स्लग: मुफ्फसिल क्षेत्र के उदनाबाद स्थित दुखहरण नाथ मंदिर में आसामाजिक तत्वों के द्वारा बरजरंगबली की प्रतिमा को खंडीत किये जाने के बाद मंगलवार को उसे दुरूस्त किया गया। साथ मंगलवार को कई हिंदू संगठनों और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सुंदरकांड पाठ सह भंडारा का आयोजन किया गया। इस दौरान 11 पंडितों द्वारा सबसे पहले बजरंगबली की प्रतिमा का रुद्राभिषेक किया गया। जिसके बाद पूजा अर्चना और प्रवक्ता ओम शास्त्री के नेतृत्व में भव्य सुंदर पाठ और भजन कीर्तन कार्यक्रम किया गया। पूजा के बाद मंदिर परिसर में भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया।
इस बाबत गिरिडीह धर्म जागरण संगठन, विश्व हिंदू परिषद, आरएसएस और स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द एक मंदिर कमेटी बनाने की बात कही। लोगों ने बताया कि मंदिर कमेटी के निर्माण होने से मंदिर का रख-रखाव सही ढंग से होगा। बताया गया कि दुखहरण नाथ मंदिर जिले के एक प्रसिद्ध मंदिर के रूप में विख्यात है। कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूरे मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरा भी लगाया जाए ताकि असामाजिक तत्वों पर नजर रखा जा सकें।
मौके पर सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय राम, महतोडीह पिकेट प्रभारी राहुल सिंह, ओंकार शास्त्री, उदनाबाद मुखिया नरेश यादव, पुजारी सर्वेश पंडा, सूरज पंडा, सुनील पंडा, सत्यनारायण पंडा, अमर पांडे, धर्म जागरण जिला सह संयोजक सोनू गुप्ता, बजरंग कृपा संयोजक सुमित कुमार, बिनोद केसरी, विजय कुमार, रोहित चौबे, कुमार सौरव सहित काफी संख्या में भक्त उपस्थित थे।