LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

झाझंरी निवास कैंपस में बच्चों के लिए हुआ समर कैंप का आयोजन

  • छोटे छोटे बच्चे हुए शामिल, कराया जायेगा कई इवेंट

कोडरमा। झाझंरी निवास कैंपस में छोटे-छोटे बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन नेमी देवी झाझंरी, प्रेम झाझंरी, कनक देवी जैन, निधि झाझंरी, चेताली पांड्या ने संयुक्त रूप से किया। 6 दिनों तक चलने वाले इस समर कैंप में छोटे-छोटे बच्चों को योगा, ध्यान, जुंबा डांस, म्यूजिक, गेम, पेंटिंग, स्पोर्ट्स, मूवी, पूल पार्टी, फ्लेमलेस कुकिंग, सही गलत की पहचान, बड़ों के साथ आदर सम्मान की सीख के साथ-साथ हंसी और मस्ती के कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

इस दौरान राष्ट्रगान के साथ समर कैंप शुरू हुआ। जिसमें बच्चों ने बड़े ही उत्साह पूर्वक भाग लिया। कैंप की आयोजक निधि झाझंरी और चेताली पांड्या ने बताया कि गर्मी छुट्टी के दिनों में बच्चों के लिए इस तरह के समर कैंप के आयोजन से बच्चों में मानसिक विकास होता है। साथ ही बच्चे अपनी खुली आजादी के साथ खुशी का अनुभव करते हैं। इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों में पढ़ाई के अलावा कई अन्य गतिविधियों के प्रति रुचि बढ़ती है और कई प्रकार की जानकारियां हासिल करते हैं। जिससे माता-पिता के साथ साथ बच्चों को बहुत ही लाभ मिलता है। इस मौके पर सुरेश झाझंरी, सिद्धार्थ झाझंरी, कमल सेठी, सोना सेठी, सुरेश चंद जैन हजारीबाग, चहेती कासलीवाल, राजकुमार जैन, नवीन जैन एवं कई बच्चों के माता-पिता मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons