LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

सुकन्या राहत फाउंडेशन ने किया निबंधन शिविर का आयोजन

गिरिडीह। जमुआ प्रखण्ड के पोबी में सुकन्या योजना के तहत 0 से 10 आयु वर्ग की बालिकाओं का निबंधन पोबी पंचायत समन्वयक योगिता कुमारी द्वारा किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए योगिता ने फाउंडेशन के लक्ष्य, उद्देश्य व विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी से ग्रामीणों को अवगत कराते हुए कहा कि बालिका का 2 पासपोर्ट साइज का फोटो, आधार कार्ड, बैंक खाता ,मोबाईल नम्बर आवश्यक है। बालिका का आधार कार्ड व बैंक खाता नहीं रहने कि स्थिति में माता का आधार कार्ड व बैंक खाता देना अनिवार्य है। कहा कि निबंधित बालिकाओं को प्रत्येक तीन माह में किताब, कॉपी, पेंसिल दिया जाएगा। किशोरी बालिकाओं व माताओं को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिया जायेगा। वयस्क होने पर शादी के समय आर्थिक सहयोग भी किया जायेगा। वर्तमान में सशक्त बालिका ही भविष्य की सम्पूर्ण नारी का स्वरूप धारण करती है। जिनके सहभागिता से घर परिवार, समाज व राष्ट्र का चतुर्दिक विकास होता है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons