गिरिडीह भाजपा कार्यालय में पीएम विश्वकर्मा योजना की हुई लांचिग, पूर्व विधायक ने कार्यकर्ताओं को योग्य श्रमिकों को तलाशने का दिया सुझाव
गिरिडीहः
गिरिडीह भाजपा कार्यालय में बुधवार को पीएम विश्वकर्मा योजना को लांच किया गया। पार्टी के अध्यक्ष महादेव दुबे के नेत्तृव में हुए कार्यक्रम में पूर्व सदर विधायक निर्भय शाहाबादी, मेयर सुनील पासवान, डिप्टी मेयर प्रकाश सेठ, किसान मोर्चा के अध्यक्ष दिलीप वर्मा, पीएम विश्वकर्मा योजना के संयोजक विनय सिंह, सह संयोजक मजोन संघई, जिला महामंत्री संदीप डंगाईच, सुभाष चन्द्र सिन्हा, रंजीत बरनवाल, अरविंद बरनवाल, भाजयुमो के अध्यक्ष रंजीत राय, मिथुन चन्द्रवंशी और अनूप सिन्हा, संजीत कुमार सिंह पप्पू समेत कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए थे। मौके पर पूर्व सदर विधायक शाहाबादी ने पहली बार किसी पीएम ने योग्य श्रमिकों के लिए विश्वकर्मा योजना की शुरुआत किया है। जिसे योग्य श्रमिक अपने योग्यता के अनुसार रोजगार से जुड़ सके। क्योंकि पीएम विश्वकर्मा योजना उन श्रमिक भाईयों के लिए है जिन्हें अपने हुनर की पहचान तो है। लेकिन राशि के अभाव में स्वरोजगार से जुड़ नहीं सकते।
अब ऐसे श्रमिकों के लिए केन्द्र सरकार आर्थिक सहयोग राशि उपलब्ध कराएंगी। जिसके जरिए हुनरमंद श्रमिक 18 किस्म के कामों से जुड़े होगें। ऐसे हुनरमंद श्रमिकों को केन्द्र सरकार के पीएम विश्वकर्मा योजना से जोड़ कर केन्द्र सरकार द्वारा राशि उपलब्ध कराया जाएगा। पूर्व विधायक शाहाबादी ने मौके पर एक-एक कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वो योग्य श्रमिकों की तलाश करें, और उसकी लिस्ट तैयार कर जिला कार्यालय को सौपंे। जिसे उन्हें केन्द्र सरकार से मिलने वाली योजनाओं के अर्न्तंगत राशि दिया जा सके। इधर योजना के लांचिग के दौरान भाजपा नेता सह सांसद दिनेश यादव समेत कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए थे।