मनरेगा योजना में अनियमितता की शिकायत पर जांच को पहुंचे सदर एसडीएम
- श्रीरामपुर पंचायत में बने पशु सेड सहित अन्य योजनाओं की की जांच
गिरिडीह। उपायुक्त के निर्देश पर सोमवार को सदर एसडीओ विशालदीप खलखो के नेतृत्व में एक जांच टीम सदर प्रखंड के गादी श्रीरामपुर पहुंची और मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं की जांच की गई। इस दौरान श्रीरामपुर पंचायत में बने पशु सेड की जांच की गई। जांच के दौरान कई स्थानों पर योजना के अंतर्गत पशु सेड में अनियमितता बरतने के साथ ही पशु भी नही पाए गए।
मौके पर एसडीएम विशालदिप खलखो ने बताया कि मनरेगा योजना के तहत हुए कार्यो की जांच को लेकर टीम का गठन किया गया है। टीम के द्वारा योजनाओं की जांच कर उपायुक्त को रिपोर्ट सोंपा जायेगा। कहा कि श्रीरामपुर पंचायत के अलावे तीन पंचायतों की जांच की जिम्मेवारी उन्हें दी गई है।
मौके पर मुखिया कंचन देवी, मुखिया प्रतिनिधि सुनील सिह, पंचायत समिति सदस्य शुभांकर कुमार, रोजगार सेवक अनिल राम, पंचायत सचिव उदय कुमार भारती, एई प्रमोद राम व जेई मनमीत सहित कई लोग मौजूद थे।