पंचायत चुनाव के बाद माले का सदस्यता अभियान जोरो पर
- सिकदारडीह में पूर्व मुखिया सहित कई लोगों ने ली माले की सदस्यता
- जलद होगा गिरिडीह विधानसभा स्तरीय सम्मेलन: राजेश सिन्हा
गिरिडीह। माले विधायक विनोद सिंह, पूर्व विधायक राजकुमार यादव माले के जिला सचिव पूरण महतो के अलावे माले के कई बड़े नेता गिरिडीह विधानसभा के अलग-अलग इलाकों में सदस्यों के साथ बैठक करेंगे। उक्त जानकारी माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने दी। उन्होंने बताया कि जल्द ही गिरिडीह विधानसभा स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा।
कहा कि गिरिडीह विधानसभा में लगातार भाकपा माले हरेक मुद्दे में पहली पंक्ति में खड़ा रहता है, किसी के मुआवजे की बात हो, सड़क हादसे की बात हो, घरेलू हिंसा हो, आंदोलन की बात हो, सड़क पर जनता की आवाज हो, सरकारी योजना में लुटरे के विरुद्ध आवाज बुलंद की बात हो, बिजली, सड़क, पानी की सुविधा, स्वास्थ की सुविधा की बात हो, सबसे पहला नाम माले सामने आता है, इसी को देखते हुए जनता अब माले के तरफ अपनी सोच को माले के तरफ तेजी से ले जा रहे है। कहा कि कुछ सालों से, कोयला मजदूर, बालू मजदूर, सफाई कर्मी, पेयजलकर्मी, किसान, छात्र सभी मुद्दों पर मुखर बात करते हुए भाकपा माले सभी के दिल और दिमाग में अपनी जगह बना रहा है।
कहा कि माले द्वारा क्षेत्र में जोरदार तरीके से सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सिकदारडीह में काफी संख्या में स्थानीय लोगों ने माले की सदस्यता ग्रहण करते हुए शपथ लिया। इस दौरान सिकदारडीह के पूर्व मुखिया ठाकुर दास ने भी लाल झंडे के साथ शपथ लेते हुए कहा कि चारो तरह लाल झंडे को स्थापित करेंगे।
मौके पर मुख्य रूप नाशीर शेख, मो. सलीम, मो मिर्जा, छोटू अंसारी, समीम मिर्जा, मुस्तकीम अंसारी, फिरोज शेख, अफरोज शेख, आलम मिर्जा, कलाम मिर्जा, इरसाद मिर्जा, रिमफू मिर्जा, मो मकबूल अंसारी, मो नौशाद, मो अमजद, मो निजाम, मो सज्जाद, मो शमशाद मिर्जा, मो आजाद मिर्जा, मो मेहताब आलम, मो खुर्सीद शेख, मो अकबर अली, ठाकुर रविदास सहित काफी संख्या में सदस्यता ग्रहण की।