गिरिडीह कॉलेज के जर्जर भवन के मैटेनेंस वर्क कर रहे ठेकेदार के खिलाफ छात्रों ने किया हंगामा
गिरिडीहः
गिरिडीह कॉलेज परिसर में जर्जर भवन के मैटेनेंस काम में भी हो रहे गड़बड़ी के विरोध में छात्रों ने सोमवार को हंगामा किया। छात्रा पूजा कुमारी और छात्र नेता अमित यादव के नेत्तृव में छात्रों ने हंगामा किया। और कॉलेज के प्राचार्य से मिलकर मैटेनेंस काम कर रहे ठेकेदार के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। हंगामा कर रहे छात्रों का आरोप था कि एक तो जर्जर भवन को सुधारने के कार्य मंे बड़ी गड़बड़ी हो रही है कोई काम स्टीमेट के अनुसार नहीं हो रहा है। तो दुसरी तरफ पिछले छह माह से चल रहे मैटेनेंस काम के कारण ठेकेदार ने क्लॉसों से पंखा-बिजली और पानी का कनेक्शन काट रखा है। जबकि शरीर को झूलसाने वाली गर्मी का प्रकोप है। लेकिन ठेकेदार और संबधित विभाग के पदाधिकारियों को छात्रांे को हो रहे परेशानी से कोई मतलब नहीं। हंगामा कर रहे छात्रों का आरोप था कि काम की गुणवत्ता क्या है इसे देखने के लिए इंजिनियर तक नहीं आते। और दुसरी तरफ ठेकेदार अपनी मनमर्जी से काम कराएं जा रहे है कि यह कितना सही है। ठेकेदार और अधिकारियों के खिलाफ हंगामा करने वाले छात्रों ने इस दौरान प्राचार्य कार्यालय के समक्ष जमकर नारेबाजी किया। और डीसी से मांग किया कि पहले ठेकेदार को निर्देश दिया जाएं कि हर क्लॉस में पंखा और पानी की व्यवस्था करें, और उसके बाद काम की क्वालिटी देखने के लिए समय-समय पर इंजिनियर आते रहे। नही ंतो छात्रों की भीड़ पूरे कॉलेज का पठन-पाठन कार्य बाधित कर देगें।