LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह कॉलेज के जर्जर भवन के मैटेनेंस वर्क कर रहे ठेकेदार के खिलाफ छात्रों ने किया हंगामा

गिरिडीहः
गिरिडीह कॉलेज परिसर में जर्जर भवन के मैटेनेंस काम में भी हो रहे गड़बड़ी के विरोध में छात्रों ने सोमवार को हंगामा किया। छात्रा पूजा कुमारी और छात्र नेता अमित यादव के नेत्तृव में छात्रों ने हंगामा किया। और कॉलेज के प्राचार्य से मिलकर मैटेनेंस काम कर रहे ठेकेदार के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। हंगामा कर रहे छात्रों का आरोप था कि एक तो जर्जर भवन को सुधारने के कार्य मंे बड़ी गड़बड़ी हो रही है कोई काम स्टीमेट के अनुसार नहीं हो रहा है। तो दुसरी तरफ पिछले छह माह से चल रहे मैटेनेंस काम के कारण ठेकेदार ने क्लॉसों से पंखा-बिजली और पानी का कनेक्शन काट रखा है। जबकि शरीर को झूलसाने वाली गर्मी का प्रकोप है। लेकिन ठेकेदार और संबधित विभाग के पदाधिकारियों को छात्रांे को हो रहे परेशानी से कोई मतलब नहीं। हंगामा कर रहे छात्रों का आरोप था कि काम की गुणवत्ता क्या है इसे देखने के लिए इंजिनियर तक नहीं आते। और दुसरी तरफ ठेकेदार अपनी मनमर्जी से काम कराएं जा रहे है कि यह कितना सही है। ठेकेदार और अधिकारियों के खिलाफ हंगामा करने वाले छात्रों ने इस दौरान प्राचार्य कार्यालय के समक्ष जमकर नारेबाजी किया। और डीसी से मांग किया कि पहले ठेकेदार को निर्देश दिया जाएं कि हर क्लॉस में पंखा और पानी की व्यवस्था करें, और उसके बाद काम की क्वालिटी देखने के लिए समय-समय पर इंजिनियर आते रहे। नही ंतो छात्रों की भीड़ पूरे कॉलेज का पठन-पाठन कार्य बाधित कर देगें।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons