LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

मासिक शुल्क माफ करने की मांग को लेकर छात्रों ने काॅलेज परिसर में दिया धरना

वार्ता के बाद भी नहीं बनी बात

गिरिडीह। जिले के बगोदर में संचालित घाघरा इंटर साइंस कॉलेज के छात्र छात्राओं ने मासिक शुल्क माफ करने को लेकर कॉलेज परिसर में मंगलवार को एक दिवसीय धरना दिया। धरना दे रहे छात्रों का एक प्रतिनिधि मंडल को बगोदर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कार्यालय में बुलाया। जहां घाघरा इंटर सांइस काॅलेज के प्राचार्य बीडीओ व छात्रों की वार्ता हुई। इस वार्ता को छात्र प्रतिनिधि मंडल ने धरना में बैठे अन्य छात्रों के बीच रखा गया। जिसकी सहमति नही बनी। धरना पर बैठे छात्रों ने बताया कि हमारी मांगे जब तक पूरी नही होगी। तब तक आगे भी धरना जारी रहेगा।

धरना में थे शामिल

धरना में अनुज कुमार, शेखर कुमार, राम कुमार, संदीप कुमार, फैजान अंसारी, पप्पू कुमार, अमन कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, नीरज कुमार, शिवानी कुमारी, मनीषा कुमारी, प्रिया कुमारी, साक्षी कुमारी, सीमा कुमारी, शीला कुमारी समेत दर्जनों छात्र शामिल थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons