बीएनएस डीएवी बीएड में छात्रों ने किया हंगामा, प्रिंसिपल पर लगाया अभद्र व्यवहार
- प्रिंसिपल के द्वारा माफी मांगे जाने के बाद मामला हुआ शांत
गिरिडीह। शहर के सिरसिया स्थित बीएनएस डीएवी टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज में बुधवार को छात्राओं और कॉलेज के प्राचार्य के बीच खूब नोकझोंक हुई। बताया जाता है कि सत्र 2021-23 के प्रशिक्षु पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन का वीडियो दिखाने के लिए तय तिथि के अनुसार विद्यालय पहुंचे हुए थे। इस दौरान कॉलेज के प्राचार्य मुकेश कुमार शर्मा ने एक छात्र पवन कुमार यादव का फाइल छीन कर दूर फेंक दिया और उसके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया। प्राचार्य के इस तरह के व्यवहार से व्यथिल सभी छात्र-छात्राएं उग्र हो उठे और जमकर हंगामा किया। जिसके बाद प्रिंसिपल मुकेश कुमार शर्मा के द्वारा छात्रों से माफी मांगने के बाद छात्र शांत हुए।
मौके पर पवन सहित अन्य छात्रों ने बताया कि हम सभी सेमेस्टर फोर्थ के विद्यार्थी स्कूलों में पढ़ा कर ट्रेनिंग पूरा कर लेशन प्लान जमा करने के लिए कॉलेज पहुंचे हुए थे। इसी बीच प्राचार्य ने मेरा फाइल फेंक दिया और कॉलेज से बाहर जाने को कहा। इस दौरान उन्होंने अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया। कहा कि लेसन प्लान तैयार करने के वहीं 300 रुपए फीस के जगह हजार रुपए की मांग कर रहे थे। छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा कि फीस भी बड़ा कर ली जाती है और हर चीज के लिए परेशान भी किया जाता है।
वहीं कॉलेज के प्राचार्य मुकेश शर्मा ने कहा कि इंटरनल मार्क्स के लिए छात्र-छात्राओं को प्रेजेंटेशन का वीडियो प्रस्तुत करना पड़ता है। इसलिए बच्चे कॉलेज आए थे इसी बीच किसी बात को लेकर छात्र छात्रा उग्र हो गए। इस दौरान उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं की जो भी समस्या है उसका निपटारा दो-तीन दिनों के अंदर कर दिया जाएगा।