LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

छात्र युवा संघर्ष वाहिनी व जेपी स्मारक समिति ने मनाई जेपी नारायण की जयंती

  • शहर में निकाली प्रभात फेरी, जेपी नारायण की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

गिरिडीह। जय प्रकाश नारायण की जयंती के मौके पर छात्र युवा संघर्ष वाहिनी ने जेपी स्मारक समिति के तत्वावधान में प्रभात फेरी निकाली गई। वहीं शाम को शहर के जेपी चौक पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संकल्प सभा आयोजित किया गया।

मौके पर सभा को संबोधित करते हुए सतीश कुन्दन, त्रिभुवन दयाल, चुन्नूकांत, बिनय बक्शी, टीपी बक्शी, शिवेन्द्र कुमार सिन्हा, चन्दन सिन्हा, धरनीधर प्रसाद, शिलधर प्रसाद सिन्हा सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने सदैव जुर्म के खिलाफ आंदोलन की लड़ाई लड़ने की शिक्षा दी है। कहा कि आजादी के बाद बिहार की धरती लोकनायक जयप्रकाश नारायण के आंदोलन से जानी जाती है। कहा कि आज महान लोकनायक के जयंती पर हम सभी को सुशासन को लेकर भ्रष्टाचार से किसी भी प्रकार का समझोता नही करने का संकल्प लेने की आवश्यकता है।

मौके पर राजकिशोर सिन्हा, उदय सिन्हा, दिलीप कुमार, नीतीश आनंद, रविश आनंद, मनोज कुमार मुन्ना, आकाश, विकास, शुभम, सुमित, अमीत कुमार, करण दयाल सहित कई युवा मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons