LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

स्टोन चिप्स लोड दो ट्रकों को गिरिडीह खनन विभाग ने किया जब्त, चालक भी गिरफ्तार

गिरिडीहः
गिरिडीह खनन विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को शहर के पचंबा के बोड़ो के समीप से स्टोन चिप्स लोड दो गाड़ियों को जब्त किया है। तो दोनों के चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया। जब्त गाड़ियों में करीब दो लाख का स्टोन चिप्स लोड है। खनन विभाग के निरीक्षक ने पचंबा थाना पुलिस के सहयोग से दोनों वाहनों को सुबह उस वक्त जब्त किया। जब दोनों वाहन अलग-अलग थाना से गुजर रहे थे। जानकारी के अनुसार स्टोन चिप्स लोड जब्त दोनों वाहनों में एक बोड़ो के अमजद असंारी का है तो दुसरा नसीम अंसारी का बताया जा रहा है। माइनिंग निरीक्षक के अनुसार बोड़ो से जब्त होने के बाद दोनों वाहनों के चालक ने बचाव में कई बहाने बनाते हुए कहा कि सारा स्टोन चिप्स सरकारी काम के लिए जा रहा है। लेकिन जब दोनों चालकों से चालान मांगा तो किसी के पास चालान नहीं था। लिहाजा, दोनों को जब्त कर माइनिंग निरीक्षक ने पचंबा थाना को सौंप दिया। जबकि दोनों चालकों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारी के अनुसार एक वाहन में सदर प्रखंड के उदनाबाद स्थित किसी लाला केडिया के क्रेशर से स्टोन चिप्स ले जाया जा रहा था, तो दुसरे वाहन में गांडेय प्रखंड के किसी क्रेशर मील से। वैसे माइनिंग निरीक्षक की मानें तो चालकों ने स्टोन चिप्स उठाने वाले जिन दो क्रेशरों का नाम बताया, वो सही है या नहीं। इसकी भी जांच की जा रही है। लेकिन एक वाहन का मालिक खुद नसीम असंारी बताया जा रहा है। जिसका क्रैशर मील होने की बात भी कही जा रही है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons