झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद ने किया पर्यावरणीय लोक सुनवाई का आयोजन
- भोरंडीहा इलाके में कोयला उत्पादन को लेकर कंपनी के लोगों के साथ हुई चर्चा
- स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों ने रखी अपनी बात
गिरिडीह। झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के तत्वाधान में शुक्रवार को नगर भवन में श्री आंध्र प्रदेश मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा पर्यावरणीय लोक सुनवाई का आयोजन किया गया। जिसमें कंपनी के द्वारा मौजा भोरंडीहा, विश्वासडीह, चुंजका, बुड़ियाडीह और टिकोडीह में कोयला खनन 5 लाख टन प्रतिवर्ष उत्पादन का रखे गए लक्ष्य के साथ साथ इस दौरान पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने को लेकर चर्चा की गई। कार्यशाला में 5 मौजा के मुखिया, उप मुखिया, वार्ड सदस्य सहित काफी संख्या में मौजूद स्थानीय ग्रामीणों अपनी समस्याओं से मंचासीन पदाधिकारियों को अवगत कराया। इस दौरान इलाके के लोगों के लिए रोजगार, पानी, बिजली, शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य संबंधित कई अहम मुद्दों पर गहन चर्चा हुई।

कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित अपर समाहर्ता वेल्सन भेंगरा, झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वरिष्ठ पदाधिकारी अशोक कुमार यादव, प्रतिभा प्रिया, ब्रह्मडीहा परियोजना पदाधिकारी एस.के. अनिल ने कार्यशाला के बाबत जानकारी देते हुए कहा कि श्री आंध्र प्रदेश मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा भोरंडीहा, विश्वासडीह, चुंजका, बुड़ियाडीह और टिकोडीह मोजा में 5 लाख टन प्रतिवर्ष कोयला उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। जिसे देखते हुए कई बिन्दूओं पर चर्चा की गई।