सांसद चन्द्र प्रकाश चौधरी पहुंचे श्रुति कुमारी के घर
- यूपीएससी में सफलता प्राप्त करने के लिए दी बधाई और शुभकामनाएं
गिरिडीह। गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी गुरुवार को गिरिडीह पहुंचे और यूपीएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाली श्रुति कुमारी के आवास पर जाकर मुलाकात करने के साथ ही पुष्पगुच्छ देकर बधाई दी। सांसद श्री चौधरी श्रुति और उसके पूरे परिवार को बधाई देते हुए श्रुति के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान लोजपा नेता राजकुमार राज और सांसद प्रतिनिधि गुड्डू यादव, आजसू महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष प्रियंका शर्मा, आजसू छात्र संघ जिलाध्यक्ष अमित यादव और बेरमो सांसद प्रतिनिधि दीपक महतो ने भी श्रुति को गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी। मौके पर सांसद श्री चौधरी ने श्रुति के पिता डॉ परमांशु अग्रवाल, चाचा पप्पू मोदी एवं पूरे परिवार को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र की बेटी ने यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा में सफलता अर्जित कर पूरे इलाके का नाम रोशन किया है। कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व की बात है। मौके पर पप्पू मोदी, मनोज कुमार, पपिन्द्र राणा, रितेश सराक, मनीष मंडल, मुकेश यादव सहित मोहल्ला वासी उपस्थित थे।




