LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

श्रीकबीर ज्ञान मंदिर में धूमधाम से मनाई गई सद्गुरु कबीर साहब का अवतरण दिवस

  • अनुष्ठान और कार्यक्रम में उमड़े कबीर के अनुयायी, मां ज्ञान ने लोगों को दिए कबीर संदेश

गिरिडीह। सिरसिया स्थित श्री कबीर ज्ञान मंदिर में रविवार को ज्येष्ठ पूर्णिमा सद्गुरु कबीर साहब का अवतरण दिवस मनाया गया। इस मौके पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत सदगुरु कबीर साहब रचित बीजक महाग्रंथ के अखंड पाठ से की गई। सद्गुरु मां ज्ञान के सानिध्य में कबीर वाणी के मंत्रोचार से यज्ञ हवन किया गया। जिसमें काफी संख्या में सदुगुरु कबीर साहब के अनुयायी शामिल हुए। वहीं शाम को सदगुरु कबीर गोष्ठी एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया।

मौके पर मां ज्ञान ने उपस्थित जनसमुह को संदेश देते हुए कहा कि संत कबीर अद्भुत संत थे, वे जातिवाद, मत मजहब के संत नहीं, अपितु मानव मात्र के संत हैं। कबीर में एक साथ सभी गुण प्रकट है। उनकी वाणियों को मानने और उनकी वाणियों का अनुसरण करने से व्यक्ति का जीवन बहुमूल्य प्रतिभाओं का धनी बन जाता है। कहा कि उन्होंने सनातन मूल्यों के महत्व को जन-जन के पास पहुंचाने का प्रयास किया और ताते हिंदू रहिए का संदेश दिया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons