LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह में कोरोना संक्रमण की गति हुई मध्यम, आएं 37 नए मामले, एक की मौत

गिरिडीहः
गिरिडीह में अब कोरोना संक्रमण की रफ्तार बहुत कम हुई। स्वास्थ विभाग से मिल रहे आंकड़े फिलहाल यही इशारे कर रहे है। क्योंकि सोमवार को ही जिले में संक्रमण के 37 नए मामले सामने आएं। जबकि एक संक्रमित की मौत हुई। शहर के नगीना सिंह रोड के अवधेश गुप्ता की मौत संक्रमण से हुई। जानकारी के अनुसार नगीना सिंह रोड निवासी अवधेश गुप्ता का इलाज पिछले कई दिनों से दुर्गापुर के हेल्थ वल्र्ड में चल रहा था। इसी दौरान रविवार की देर रात इलाज के क्रम में उनकी मौत हुई। हालांकि इसे पहले मृतक का इलाज शहर के एक नवजीवन नर्सिंग होम में चल रहा था। लेकिन शहर के नर्सिंग होम में हालत बिगड़ने के बाद परिजन उन्हें इलाज के लिए दुर्गापुर ले गए। जहां उनका निधन हो गया। बताते चले कि बीतें कुछ दिनों पहले ही मृतक अवधेश की पत्नी राजकुमारी गुप्ता का निधन भी कोरोना से कुछ दिनों पहले शहर के एक नर्सिंग होम में हो गया था। दोनों पति-पत्नी का कोरोना पाॅजिटीव रिपोर्ट एक ही वक्त में आया था। इधर सोमवार को आएं 37 नए मामलों में सबसे अधिक संक्रमितों की संख्या डुमरी के 18 डुमरी प्रखंड से है। इसके बाद सदर प्रखंड के शहरी क्षेत्र से छह संक्रमित है। वहीं अन्य प्रखंडो से तीन से चार संक्रमित मिलने की बात कही जा रही है। नए मामलों के बाद जिले में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 290 सौ के करीब पहुंच चुका है। हालांकि बेहतर हो कर डिस्चार्ज होने वाले संक्रमित की संख्या भी 52 के करीब है। इधर तीसरे चरण के लाॅकडाउन की अवधि खत्म होने में अब सिर्फ तीन दिनों का वक्त रह गया है। तो दुसरी तरफ जिले में संक्रमण के मामलों में आई कमी के बाद लापरवाही एक बार फिर बढ़ता ही जा रहा है। लोग अब बाजारों में बगैर माॅस्क के ही नजर आ रहे है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons