LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहजम्मू कश्मीरझारखण्डराँची

त्योहारी सीजन को लेकर एसपी ने किया अपराधी समीक्षा बैठक, गिरिडीह के भूमाफियाओं से हर थानेदारों को दूर रहने का दिया गया सुझाव

गिरिडीहः
त्योहारी सीजन को लेकर मंगलवार को गिरिडीह पुलिस कार्यालय में खास अपराध समीक्षा बैठक किया गया। एसपी दीपक कुमार शर्मा ने जिले में कम होते अपराध पर खुशी जताया, और कहा कि ऐसे ही हर थाना प्रभारी और डीएसपी सक्रिय रहे। क्योंकि त्योहार नजदीक आ चुके है। तो अपराधियों का मनोबल भी बढ़ेगा, लेकिन अपराधियों में गिरिडीह पुलिस का भय रहना चाहिए। इस दौरान एसपी ने हर थाना प्रभारियों से जानकारी ली, तो थाना प्रभारियों ने भी रिपोर्ट करते हुए बताया कि थानावार भूमाफियाओं की लिस्ट लगभग बनकर तैयार है। अपराध समीक्षा बैठक में आई बातों के अनुसार हर थाना प्रभारियों को भूमाफियाओं के लिस्ट को दुबारा जांच कर अपटूडेट करने का सुझाव दिया है। जिसे कोई भूमाफिया कार्रवाई से बचे नहीं। बैठक मंे यह भी बात सामने आया कि सबसे अधिक नगर थाना के साथ पचंबा और मुफ्फसिल थाना इलाके में भूमाफियाओं का वर्चस्व है। जिनके गुर्गे अक्सर थाना के चक्कर लगाते रहते है। लिहाजा, एसपी शर्मा ने जिला मुख्यालय के इन थानेदारों को कड़ा निर्देश देते हुए कहा कि किसी सूरत में भूमाफियाआंे को संरक्षण देने का प्रयास होने पर वैसे थानेदार कार्रवाई के लिए भी तैयार रहे। जमीन के सौदागरों से पुलिस की दूरी होना जरुरी है। जिसे लोगों का भरोषा पुलिस के प्रति मजबूत हो सके। इस दौरान बैठक में दुर्गा पूजा को लेकर एसपी ने गश्ती तेज करने का निर्देश दिया। जबकि जरुरत के अनुसार सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात कही गई। साथ ही एसपी ने लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाने और महिलाओं से जुड़े अपराध के प्रति भी गंभीर रहने का सुझाव दिया गया। इधर अपराध समीक्षा बैठक में एसडीपीओ सुमित प्रसाद, नाौशाद आलम, साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी के साथ नगर थाना प्रभारी भिखारी राम, मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान, पचंबा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह, बिरनी थाना प्रभारी मृत्युजंय सिंह, डुमरी थाना प्रभारी पवन कुमार, बेंगाबाद थाना प्रभारी ममता कुमारी समेत कई थाना प्रभारी मौजूद थे।

Please follow and like us:
Hide Buttons