LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

एसपी के नेतृत्व में हुआ मॉक ड्रिल, जवानों को दंगाइयों से निपटने के दिए टिप्स

  • पचंबा में मॉक ड्रिल के साथ ही ड्रोन कैमरे से घर के छतों का किया निरीक्षण

गिरिडीह। अयोध्या में जारी श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से शनिवार को एसपी दीपक कुमार शर्मा के नेतृत्व में न्यू पुलिस लाइन में हर हालात से निपटने के लिए मार्क ड्रिल किया गया। एसपी दीपक कुमार शर्मा ने पुलिस जवानों को आर्म्स के साथ दंगाइयों से निपटने का टिप्स दिया। एक एक जवानों को एसपी ने सिखाया की हालात खराब होने पर वो दंगाइयों से कैसे निपटे, और खुद का बचाव भी करे। एसपी ने मौके पर पुलिस लाइन के ग्राउंड में पुलिस अधिकारियों और जवानों को समझाया की दंगाइयों से किसी तरह का खोफ मन में नहीं रखना है। जरूरत पड़ने पर वो लाठी चार्ज तक कर सकते है।

इधर पचम्बा थाना पुलिस ने डीएसपी श्याम महतो और थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह के साथ पूरे पचम्बा में मार्क ड्रिल किया। मार्क ड्रिल के क्रम में ड्रोन कैमरे से पचम्बा के घर-घर की तलाशी लिया गया। कुछ घरों के छत पर पत्थर के ढेर भी पड़े मिले, वहीं डीएसपी और थाना प्रभारी ने वैसे घरों के मालिकों को सख्त निर्देश दिया और वक्त रहते हुए पत्थर के ढेर हटाने का सुझाव दिया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons