LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

जल्द शुरू होगा कबरीबाद माइंस से कोयला का उत्पादन

  • सीसीएल संयुक्त मोर्चा ने जताया हर्ष, कहा सीटीओ मिलने का रास्ता हुआ साफ

गिरिडीह। सीसीएल कबरीबाद माइंस को सीटीओ मिलने का रास्ता साफ हो गया है गुरुवार को इस संबंध में सीसीएल संयुक्त मोर्चा ने पीओ कार्यालय के पास प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी। मौके पर सीआईटीयू के सेक्रेटरी राजू यादव, आरसीएमयू के अध्यक्ष बलराम यादव, भाजपा के रिंकू रजक, आरसीएमयू के उपाध्यक्ष भिखलाल, उस्मान अंसारी आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि स्टेट इंवायरमेंटल इम्पैक्ट एसेसमेंट ऑथिरिटी की बैठक में इंवायरमेंटल क्लीयरेंस मिल गयी है। इंवायरमेंटल क्लीयरेंस के बाद जल्द ही सीटीओ मिल जाएगा और फिर कबरीबाद माइंस में जनवरी के अंत तक उत्पादन शुरू हो जायेगा। इस दौरान संयुक्त मोर्चा ने कहा कि उत्पादन शुरू हो जाने से यहां के लोगों में काफी ख़ुशी है। कहा कि जीएम, पीओ, इंवायरमेंटल ऑफिसर्स, सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, बेरमो विधायक अनूप सिंह आदि के संयुक्त प्रयास से यह सफलता हाथ मिली है।

विदित है कि सीसीएल कोलियरी के कबरीबाद माइंस से लगभग 5 साल से कोयला उत्पादन बंद है। माइंस वायलेशन में आने के कारण फरवरी 2018 से यहां से कोयला उत्पादन बंद हो गया। इसके बाद इसे चालू करने के लिए इंवायरमेंटल क्लीयरेंस (ईसी) के लिए पर्यावरण विभाग दिल्ली तक प्रयास किया गया, पर सफलता हाथ नहीं लगी। हाल में खनन को लेकर नियम में कुछ परिवर्तन हुआ है। जिसमें 500 हेक्टेयर से कम भूमि पर खनन के लिए अब दिल्ली जाने की जरुरत नहीं है। इस कारण कबरीबाद माइंस का ईसी अब झारखंड से ही निर्गत होना था, जिसके बाद बैठक में इस पर मुहर लग गयी है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons