LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

एसएसभीएम के छह छात्र छात्राओं ने प्रांतीय गणित-विज्ञान मेला में उत्कृष्ट प्रदर्शन

  • विद्यालय परिवार ने किया सम्मानित, उज्जवल भविष्य की कामना की

गिरिडीह। शहर के बरगंडा में संचालित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शनिवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 29 सितंबर को हजारीबाग में आयोजित प्रांतीय गणित-विज्ञान मेला में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालय के 6 छात्र छात्रों सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रबंधकारिणी समिति एवं विद्यालय परिवार होनहार बाल वैज्ञानिकों के उज्जवल भविष्य की मंगल की।

मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवकुमार चौधरी ने बताया कि शिशु वर्ग विज्ञानात्मक प्रयोग में समर सिंह प्रथम स्थान प्राप्त करके विद्यालय को गौरवांवित करने का किया है। वहीं बाल वर्ग प्रदर्श में प्रिया कुमारी तृतीय, विज्ञान पत्रवाचन में अनन्या आनंद तृतीय, तरुण वर्ग जीव विज्ञान प्रयोग में पीहू कुमारी भदानी तृतीय, बाल वर्ग वैदिक गणित पत्रवाचन में कुमारी हर्षिता राजन तृतीय एवं शिशु वर्ग प्राथमिक उपचार प्रदर्श में वैष्णवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
मौके पर राजीव सिन्हा, निशा श्रेष्ठ, राजेश नंदन, सुमन मंडल, गौरव मुखर्जी, राजेंद्र लाल बरनवाल सहित समस्त आचार्य-दीदी उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Hide Buttons