रांची से गिरफ्तार किये गये जामताड़ा के छः साइबर ठग
पुलिस ने अपराधियों के पास से 32 सिम कार्ड समेत 50 हजार रुपए बरामद
रांची। गुप्त सूचना के आधार पर लालपुर थाना पुलिस ने सोमवार को छः साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। सभी अपराधी जामताड़ा के रहने वाले थे। सभी रांची को ठिकाना बनाकर साइबर क्राइम से संबंधित बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस ने अपराधियों के पास से 50 हजार रुपए नगद के साथ एटीएम स्कीमर डिवाइस, 15 मोबाइल फोन, 32 सिम कार्ड, दो कार, 7 एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं।
एप के माध्यम से साइबर क्राइम को देते थे अंजाम
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों में जामताड़ा निवासी कंचन मंडल, रवि कुमार मंडल, विष्णु कुमार मंडल, पंकज कुमार मंडल, सलीम अंसारी और अमित कुमार राम शामिल हैं। पूछताछ के दौरान अपराधियों ने बताया है कि वे यूपीआइ, एनी डेस्क, क्विक सपोर्ट सहित अन्य एप के माध्यम से साइबर क्राइम को अंजाम देते थे। इसके अलावा स्कीमर डिवाइस से एटीएम का क्लोन तैयार कर लोगों के खातों से पैसे उड़ाते थे। छापेमारी टीम में साइबर सेल डीएसपी यशोधरा, सदर थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार, सब इंस्पेक्टर अभय कुमार, अनिल कुमार पंडित सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।