LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय में मनाया गया शिक्षक दिवस

  • नेशनल ह्युमन राइट्स क्राइम कंट्रोल शिक्षकों को किया सम्मानित
  • अतिथियों ने कहा शिक्षक चरित्र और आचरण से करता है समाज का निर्माण

गिरिडीह। शिक्षक दिवस के मौके पर सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पित की गई। वहीं छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों के साथ मिलकर केक काटा। कार्यक्रम के दौरान नेशनल ह्युमन राइट्स क्राइम कंट्रोल के द्वारा विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अद्यीक्षक सहित कई पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षकों को सरकार ने जो जिम्मेदारियां दी है। उसे ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने वाला ही एक सच्चा शिक्षक हो सकता है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक श्री सिंह ने कहा कि एक शिक्षक चरित्र और आचरण से समाज का निर्माण करता है। इसलिए उसे हमेशा सतर्क रहने की बहुत जरूरत है। शिक्षक मुन्ना कुशवाहा ने संबोधित करते हुए परिवार, समाज और राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षक और सड़क एक जगह स्थिर होकर राही को मंजिल तक पहुंचाता है। वह हमारे अंदर इंसानियत पैदा करता है।

एनएचसीआरबी महिला जिला अध्यक्ष और प्रांतीय युवा अध्यक्ष के साथ शिक्षिका पापिया सरकार, संध्या संथालिया, अख्तर अंसारी, कुसुम कुमारी, गीता कुमारी सिन्हा, सपना कुमारी, भावना कुमारी, अमृता कुमारी, पूलेज मरांडी, स्मिता प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, कुमारी कृष्णा प्रिया, अमरेश कुमार सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं और छात्राएं उपस्थित थी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons