LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

चार राज्यों के चुनावी परिणाम के बाद सीएम हेमंत सोरेन इंडिया गठबंधन के बैठक में नहीं शामिल होने के दिए संकेत

  • कांग्रेस अध्यक्ष खरगे से बात कर दिया अपनी व्यस्तता का हवाला

गिरिडीह। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर गिरिडीह प्रवास के दूसरे दिन मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने परीसदन भवन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि 6 दिसंबर को होने वाले आई. एन. डिया गठबंधन की बैठक में शामिल होना फिलहाल व्यवस्तता के कारण मुश्किल है। हालांकि उन्होंने इस क्रम में कांग्रेस अध्यक्ष से बात कर अपनी व्यस्तता से अवगत कराने की बात कही। वहीं राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तिसगढ़ के चुनावी परिणाम पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा ने मेहनत किया जिसका उन्हें सुखद परिणाम मिला है।

इस दौरान आई. एन. डिया के बैठक में बंगाल सीएम ममता बनर्जी और बिहार सीएम नीतीश कुमार के जाने से इंकार से जुड़े सवाल को लेकर सीएम हेमंत ने कहा कि उन्हे इस बात की कोई जानकारी नहीं है। प्रेसवार्ता के दौरान कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, गांडेय विधायक सरफराज अहमद के साथ झामुमो जिला अध्यक्ष संजय सिंह, कांग्रेस जिला अध्यक्ष धनंजय सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया, सईद अख्तर सहित पार्टी के कई नेता मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons