बड़ा चौक स्थित श्रीराम जानकी महावीर मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकली भव्य शोभा यात्रा
- 1600 महिलाएं व युवतियां कलश के साथ यात्रा में हुई शामिल, लहराया भगवा ध्वज
- जय श्रीराम के जयकारे से शहर हुआ राममय
गिरिडीह। रामलला की पवित्र भूमि अयोध्या में भव्य और नव्य श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही देश भर में एक अलग सा उत्साह छाया हुआ है। इस दौरान कई मंदिर में भी भव्य आयोजन किए जा रहे है। जिसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है। इसी क्रम में गिरिडीह शहर के बड़ा चौक स्थित श्री रामजानकी महावीर मंदिर के पूर्णनिर्माण के प्श्चात 22 जनवारी को ही प्राण प्रतिष्ठा रखी गई है। अनुष्ठान को देखते हुए जहां एक ओर मंदिर सहित बड़ा चौक को भव्य रूप से सजाया गया है। वहीं गुरुवार की सुबह भव्य कलश यात्रा के साथ अनुष्ठान की शुरूआत की गई है। कड़ाके की ठंड के बाद भी कलश यात्रा में सैंकड़ों की संख्या में भक्त भगवा ध्वज के साथ शामिल हुए।। करीब 1600 महिलाए और युवतियां सिर पर कलश लेकर यात्रा में शामिल हुई और पूरे शहर का भ्रमण करते हुए अरगाघाट पहुंची। इस दौरान रामभक्तों की भक्ती से पूरी तरह से डुबे भक्त जय श्रीराम का जयकारा लगाते हुए चल रहे थे। जिससे पूरा शहर भक्तिमय हो गया।
करीब एक किलोमीटर लंबे कलश यात्रा में शामिल भक्तों का उत्साह देखने लायक था। कड़ाके की ठंड के बाद भी जय श्रीराम के जयकारा लगाते हुए भक्त पूरे उत्साह के साथ चल रहे थे। शोभा यात्रा में चंदन साहू सपत्नी सिर पर रामायण रख कर चल रहे थे। वहीं भाजपा नेता दिनेश यादव, विभागकर पांडेय, मुकेश जालान, विनोद केशरी, दीपक शर्मा, दीपक यादव, संतोष गुप्ता, आलोक केसरी, विवेक गुप्ता विक्की समेत काफी संख्या में श्रीराम भक्त शामिल हुए और शहर भ्रमण करते हुए शहर के गणमान्य लोग शामिल हुए और अरगाघाट पहुंचे। जहां महिलाओं व युवतियों ने वैदिक मंत्रोच्चारण की बीच कलश में जल भरने के बाद जय श्रीराम का जयकारा लगाते हुए वापस बड़ा चौक पहुंची और मंदिर प्रांगण में कलश को रखा। जहां आयोजकों के द्वारा भक्तों के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया।