LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

श्री राम जन्मभूमि निर्माण धन संग्रह अभियान के लिए खंड 1 समिति की हुई बैठक

  • वार्ड स्तर पर समिति का हुआ गठन
  • 15 जनवरी से शुरू होगा धन संग्रह महाअभियान

कोडरमा। अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण में सहयोग करने के लिए निधि धन संग्रह महाअभियान को लेकर कोडरमा नगर खंड एक (वार्ड संख्या 1,2,3) के समन्वय समिति की बैठक विहिप अध्यक्ष नवल किशोर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कोडरमा नगर खंड 1 के 3 वार्डों की समिति का गठन हुआ। जिसमें खंड एक के संयोजक पिंटू श्रीवास्तव, सहसंयोजक पप्पू सिंह एवं संग्रहकर्ता देवराज पांडेय, वार्ड दो के संयोजक मंटू कुमार, सहसंयोजक इंद्रजीत सिंह, संग्रहकर्ता अनूप कुमार बनाए गये। वहीं वार्ड 3 के संयोजक विकास राम, सह-संयोजक राजू विश्वकर्मा एवं कोष संग्रहकर्ता गांगो कुमार बनाये गए है।

चलाया जायेगा संघन्य जनसंर्पक अभियान

बैठक में खंड 1 के पालक अजय पांडेय ने कहा अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए धन संग्रह का अभियान 15 जनवरी से शुरू होगा। इस दौरान सभी सदस्य सघन जनसम्पर्क कर लोगों को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की ऐतिहासिक सच्चाई से अवगत कराएंगे। साथ ही लोगों से स्वयं सहयोग की अपील की जाएगी। निधि संग्रह महाअभियान के तहत मंदिर निर्माण हेतु खंड 1 के सभी वार्डों के विभिन्न गली मोहल्ले व घर-घर घूमकर लोगों के बीच प्रचार-प्रसार करते हुए धन संग्रह व सहयोग लेंने का निर्णय लिया गया।

बैठक में थे उपस्थित

बैठक में बजरंग दल के जिला संयोजक प्रवीण चंद्रा, कोडरमा नगर ग्रामीण के पालक सत्येंद्र कुमार सिन्हा, विहीप नगर मंत्री चंदन सिंह, जिला सम्पर्क प्रमुख चन्दन पाण्डेय, राजेश सिंह, राजू भैया, सुनील पांडेय(बड़कू), कृष्णा साही, सूरज सिंह, नगीना पासवान, प्रह्लाद बर्णवाल, संजय पांडेय, दिलीप सिन्हा, राजू यादव, बिट्टू कुमार, आंनद वर्णवाल, आशुतोष, शंकर कुमार, राजू कुमार, विकास राणा, कन्हैया प्रसाद समेत अन्य मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons