दुकानदारों ने किया गिरिडीह नगर निगम से वैडिंग जोन के दुकान उपलब्ध कराने का मांग
गिरिडीहः
गिरिडीह के फुटपॉथ दुकानदारों ने एक बार फिर बैठक कर अपने समस्याओं को लेकर चर्चा किया। बैठक फुटपॉथ दुकानदार संघ के दीपक साहु, आजाद कुमार राम, एहतराम उर्फ सितारा, गुलाम मुस्तफा और मो. अनवर ने कहा कि नगर निगम ने करोड़ो का वैडिंग जोन का निर्माण तो करा दिया है। और शहर के फुटपॉथ दुकानदार अब वैडिंग जोन में जाना चाहते है लेकिन निगम की और से सहयोग नहीं किया जा रहा है। क्योंकि फुटपॉथ दुकानदार नहीं चाहते कि सब्जी और फल दुकानों के कारण शहर की यातायात व्यवस्था खराब हो। यातायात व्यवस्था खराब होने से निगम और पुलिस दोनों ही इसका कसूरवार फुटपॉथ दुकानदारों को ही मानता है। लेकिन सच्चाई यही है कि शहर को अतिक्रमणमुक्त रखने में फुटपॉथ दुकानदार भी पूरा सहयोग देना चाहता है। जिसे लोगों को परेशानी नहीं हो। बैठक में निर्णय लिया गया कि जल्द ही वैडिंग जोन के मुद्दे को लेकर फुटपॉथ दुकानदार निगम के पदाधिकारियों से मिलकर अपने मांगो को रखेगा। इधर बैठक में इकबाल, वासुदेव राम, फैयाज, नसीम, विकास गुप्ता, शक्ति कुमार साहा समेत कई दुकानदार मौजूद थे।