राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित पूर्व महिला मुखिया को गिरिडीह के बिरनी के बीडिओ ने गड़बड़ी के मामले में किया शोकॉज, मांगा जवाब
गिरिडीहः
प्रधानमंत्री आवास में हुए गड़बड़ी के मामले में गिरिडीह के बिरनी प्रखंड के बीडिओ सुनील वर्मा ने राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित पूर्व महिला मुखिया इंदु देवी समेत पंचायत सचिव को शोकॉज कर जवाब मांगा है। बिरनी बीडिओ ने शोकॉज की यह कार्रवाई गुरुवार को किया। पूर्व मुखिया इंदु देवी और पंचायत सचिव राजकुमार पासवान से मांगे गए कारण पृच्छा नोटिस में कहा कि पीएम आवास योजना में जो गड़बड़ी हुई है। उसके लिए मुखिया और पंचायत सचिव दोनों ही जिम्मेवार है। ऐसे में 24 घंटे के भीतर शोकॉज का जवाब नहीं देने पर आवास योजना में हुई गड़बड़ी की राशि दोनों से वसूला जाएगा। बीडिओ की मानें तो बिरनी के कपिलो पंचायत के पदंनाकला गांव में पीएम आवास का लाभ जिन दो लाभुकों को दिया गया। वो उनके नाम पर आवंटित हुआ ही नहीं था। जबकि आवास योजना का लाभ जिन लाभुकों को आवंटित हुआ। उनके आवास बने नहीं है। जाहिर है कि दोनों आवास योजना में गड़बड़ी हुआ है। जानकारी के अनुसार पदंनाकला गांव में परमेशवर मोदी की बेटी शांति देवी को पीएम आवास आवंटित किया गया था। जबकि दुसरे लाभुक में उगन महतो के बेटे भुनेशवर यादव को आवास योजना का लाभ दिया गया था। आवास गड़बड़ी का मामला जब मामला सामने आया, और जांच हुआ। तो सामने आया कि दोनों वास्तविक लाभुक की जगह किसी और आवास योजना दे दिया गया। लिहाजा, मामले की गंभीरता देखते हुए बीडिओ सुनील वर्मा ने डीसी और रिपोर्ट कर पूर्व मुखिया इंदु देवी और पंचायत सचिव को शोकॉज कर जवाब मांगा है। गौरतलब है कि बिरनी के कपिलो पंचायत की मुखिया इंदु देवी को उनके द्वारा पंचायत में कराएं गए कई कल्याणकारी योजनाओं को लेकर राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल कर चुकी है। वहीं अब आवास योजना आवंटित करने के मामले में उन पर गड़बड़ी का आरोप लगा है। इधर मामले की जांच को लेकर डीडीसी शशिभूषण मेहरा ने कहा कि जांच पूरा होने के बाद आवास योजना में हुई गड़बडी पर कार्रवाई तय है।