LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

चेरवा में कलश यात्रा के साथ शुरू हुई शिव पार्वती प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ

  • कलश यात्रा में काफी संख्या में शामिल हुए शिवभक्त

गिरिडीह। गावां प्रखंड के चेरवा जोडासिमर गांव में नवनिर्मित शिव पार्वती मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर श्रीश्री 1008 श्री शिव पार्वती प्राण प्रतिष्ठा नौ दिवसीय महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसको लेकर रविवार को कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में भारी संख्या में शिव भक्त शामिल हुए। कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ निकली। जो जोडासिमर शिव मंदिर से चेरवा होते हुए पवित्र स्थल चेरवा नदी से जल लेकर पुनरू जोडासिमर मंदिर पहुँची।

बताया गया कि 8 से 16 मई तक चलने वाले यज्ञ के दौरान कथा, प्रवचन एवं जागरण का का आयोजन जारी रहेगा। इस अवसर पर प्रसादी पंडित ने कहा कि यज्ञ से लोगों में धार्मिक चेतना जागृत होती है। लोगों में एकजुटता बढ़ती है। धार्मिक आस्था प्रबल होती है। गुरुसहाय रविदास ने कहा कि यज्ञ से पर्यावरण शुद्ध होता है। गांव में व्याप्त विसंगतियां दूर होती है। यज्ञ आचार्य-पंडित कपिल पांडेय ने बताया कि महायज्ञ सेवा समिति ने विधिवत यज्ञ भूमि पूजन व ध्वजा रोपण किया। संध्या में प्रतिदिन प्रवचन शाम 7 बजे से रात्रि 12 बजे तक चलेगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons