तेज रफ्तार ऑटो चालक ने सब्जी बिक्रेता को मारी टक्कर, मौत
- गिरिडीह-पचंबा मुख्य मार्ग स्थित अलकापुरी के पास हुई घटना
- घटना के बाद ऑटो चालक हुआ फरार
गिरिडीह। गिरिडीह पचम्बा मुख्य मार्ग स्थित अलकापुरी के पास रविवार को तेज रफ्तार ऑटो चालक ने एक सब्जी बिक्रेता को टक्कर मार दी। जिससे सब्जी बिक्रेता की मौत हो गई। मृतक का नाम 55 वर्षीय मोहम्मद जमाल बताया जाता है और वह मोहनपुर का रहने वाला था। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फनन में गंभीर रूप से घायल मोहम्मद जमाल को सदर अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सब्जी बेचने वाले मोहम्मद जमाल अपने सब्जी के ठेले को लेकर अलकापुरी की तरफ जा रहा था। इसी क्रम में गिरिडीह से पचंबा की ओर जा रहे तेज रफ्तार ऑटो ने सब्जी बिक्रेता के ठेले को टक्कर मार दिया। जिससे सारा सब्जी सड़क पर बिखर गया। सब्जी बिक्रेता मोहम्मद जमाल जब ऑटो वाले को रोकने के लिए सामने आया तो ऑटो चालक पकड़े जाने के डर से सब्जी बिक्रेता को टक्कर मारते हुए भागने की कोशिश की। बताया कि ऑटो में कई बोरी महुआ लदा हुआ था। मौके पर भीड़ जमा होने के बाद ऑटो चालक ऑटो को छोड़कर भाग गया।
इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पंचबा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जूट गई है।