एसएफआई का शिक्षा बचाओ राष्ट्रीय जत्था का बुधवार को होगा आगमन
- एसएफआई व डीवाईएफआई के पदाधिकारी छात्रों के बीच चलाया जनसंर्पक अभियान
कोडरमा। शिक्षा बचाओ, संविधान बचाओ, देश बचाओ अभियान के तहत स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) का देशव्यापी राष्ट्रीय जत्था का आगमन बुधवार को झुमरीतिलैया में होगा। जालौर में दलित छात्र की हत्या के खिलाफ़ और इंद्र मेघवाल को न्याय की मांग को लेकर श्रम कल्याण केन्द्र से झंडा चौक तक छात्र मार्च निकाला जाएगा। इस अवसर पर झंडा चौक पर एक आमसभा का भी आयोजन किया जाएगा। जिसे एसएफआई के अखिल भारतीय महासचिव मयूख विश्वास और बिहार राज्य कमिटी के सचिव मुकुल राज मुख्य रूप से संबोधित करेंगे। जत्था की तैयारी को लेकर एसएफआई के अभ्रोज्योति सरकार और डीवाईएफआई के जिलाध्यक्ष बासुदेव साव व जिला सचिव मुकेश यादव के नेतृत्व में जेजे कॉलेज व झुमरी तिलैया के विभिन्न लॉजो में जनसंपर्क चलाया गया।
Please follow and like us: