शादी का प्रलोभन देकर किया यौन शोषण, गया जेल
गिरिडीह। शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने वाले खिजुरी निवासी आरोपी रामकुमार राम (35) को शनिवार को तिसरी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले को लेकर पीड़िता ने थाना में आरोपी के खिलाफ आवेदन दिया था। दिये आवेदन के अनुसार पीड़ित महिला एक बच्चे की मां है। जबकि दो बच्चे के पिता आरोपी रामकुमार राम ने उसे एक साल से शादी का झांसा देकर यौन शोषण करता रहा है। इस दौरान आरोपी ने विभिन्न प्रकार के लालच देकर उससे शादी करने की बात कही था। शादी नही करने एव टाल मटोल करने पर महिला ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी थी। आवेदन के आलोक में थाना प्रभारी पीकू प्रसाद के निर्देश पर तिसरी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Please follow and like us: