LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

आजसू की बैठक में कई बिन्दूओं पर हुई चर्चा

  • भूमाफियाओं द्वारा कृषि फार्म की जमीन पर कब्जा किए जाने के विरोध करेगी आंदोलन

गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के अग्रवाल हाई स्कूल के प्रांगण में आजसू नेता नारायण यादव के नेतृत्व में आजसू पार्टी की एक बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से आजसू के जिला उपाध्यक्ष अशोक सिंह मौजूद थे। श्री सिंह ने कहा की प्रखंड कमिटी मजबूत, जनसमस्या और तिसरी में सरकारी व वनभूमि की खरीद बिक्री सहित विभिन्न मामलों को लेकर आजसू कार्यकर्ताओं के साथ हुई। बैठक में आजसू नेता नारायण यादव के नेतृत्व में पंकज कुमार सहित कई युवाओं का आजसू की सदस्यता ग्रहण कराई गई।

बैठक के दौरान आजसू नेता नारायण यादव ने कहा कि आजसू पार्टी भ्रष्टाचार के खिलाफ हमेशा आंदोलन की है। तिसरी प्रखंड में आजसू पार्टी एक मिसाल साबित करेगी। कहा कृषि फार्म जमीन अतिक्रमण मुक्त को लेकर अंचल अधिकारी को एक ज्ञापन सोपा गया है। तिसरी अंचल में कृषि फार्म जमीन भूमाफियाओं द्वारा अतिक्रमण किया गया। जिसे मुक्त कराने हेतु जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा तिसरी अंचल अधिकारी को विगत 25 जुलाई को पत्र प्रेषित कर शीघ्र अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग के बाद भी अंचल विभाग चुप्पी साधे हुए है। एक सप्ताह के अंदर अतिक्रमण मुक्त नही किया तो आजसू पार्टी आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।

बैठक मंे जिला उपाध्यक्ष बलबीर यादव, शंकर यादव, इंकज कुमार, संदीप बरनवाल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons