गुरुवार को गिरिडीह में कोरोना के आएं सात नए मामले, एक्टिव केस अब 162 के करीब
गिरिडीहः
कोरोना संक्रमण के नए मामलों का आना गिरिडीह में अब भी जारी है। लेकिन राहत की बात यह है कि संक्रमण के मामले सदर समेत कुछ ही प्रखंडो में आ रहे है। राहत की बात यह भी है कि संक्रमण से मौत अब गिरिडीह में खत्म हो चुके है। वैसे गुरुवार को पिछले 24 घंटे में संक्रमण के सात नए मामले सामने आएं। लेकिन संक्रमण से डिस्चार्ज होने वालों की पुष्टि स्वास्थ विभाग द्वारा नहीं किया गया। लिहाजा, जिले में अब एक्टिव केस की संख्या 162 के करीब है। जिनकी पहचान करने में स्वास्थ विभाग जुटा हुआ है। इधर हर रोज अब भी आ रहे नए केसों में अधिकाशं संक्रमित कोविद हाॅस्पीटल के बजाय होम आईसोलेशन में ही इलाजरत है। लेकिन सभी संक्रमित फिलहाल बेहतर बताएं जा रहे है।
Please follow and like us: