LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

उद्घाटन के साथ शुरू हुआ सात दिवसीय गोपाल गौशाला मेला

  • कृषि मंत्री ने किया मेला का उद्घाटन, राधा कृष्ण मंदिर व चलंत मूर्तियों का किए दर्शन

गिरिडीह। पचम्बा स्थित गोपाल गौशाला में 125वें गौशाला मेला का उद्घाटन सूबे के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, विधायक सुदिव्य कुमार सोनू और डिप्टी मेयर प्रकाश सेठ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। सात दिवसीय गौशाला मेला का उद्घाटन के दौरान कृषि मंत्री, सांसद और सदर विधायक सोनू ने चलंत मूर्तियों का अवलोकन किया। जबकि उद्घाटन समारोह में बेटियों ने स्वागत गीत पेश की। नन्हें कलाकारों द्वारा भगवान कृष्ण और राधा के वेश में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।

मौके पर उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि गौवंश को ही पशुधन माना जाता है। ऐसे में हर साल गिरिडीह के इस ऐतिहासिक विरासत को पचम्बा गोपाल गौशाला के अधिकारी सहेज कर रखे हुए है।

इस दौरान मेला प्रबंधन समिति के संरक्षक सह सदर एसडीएम विशालदीप खलको, एएसपी हरीश बिन जमा के साथ पचम्बा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह और मेला प्रबंधन समिति के ध्रूव संथालिया, प्रदीप अग्रवाल, दिनेश खेतान, बांके बिहारी शर्मा, मुकेश जालान, नरेंद्र सिंह, संजय डंगाईच, श्रवण केडिया, मुकेश साहू सहित आयोजन समिति के कई सदस्य उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Hide Buttons