गिरिडीह में आसमानी बिजली के चपेट में आने से सात मवेशियों की हुई मौत
गिरिडीहः
मौसम के अचानक बदलने और तेज आवाज के साथ कड़कड़ाते आसमानी बिजली का कहर गिरिडीह के गांवा थाना इलाके के कारीपहरी गांव में भी गिरा। जहां एक झटके में गुरुवार को सात मवेशियों की मौत हो गई। दोपहर हुए घटना के दौरान सातों मवेशी एक बड़े पेड़ के नीचे चर रहे थे। इसी दौरान अचानक मौसम में बदलाव आया, बारिश के साथ बिजली भी कड़कना शुरु हो गया। जिसे एक साथ सात मवेशी चपेट में आ गए। जिसे मौके पर ही सातों मवेशियों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गांव के राजो मंराडी के चार मवेशियों के साथ मठु मुर्मु के दो मवेशी और भैया टुडु के एक मवेशी की मौत आसमानी बिजली के चपेट में आने से हुआ है। मवेशियों की मौत ने गांव के आदिवासी समुदाय को भी परेशानी में डाल दिया है। क्योंकि जीवन-यापन का सहारा ग्रामीणों के लिए यही मवेशी थे। इस दौरान तीनों ग्रामीणों को एक लाख के नुकसान की बात कही जा रही है। क्योंकि सभी दूधारु मवेशी ही आसमानी बिजली के चपेट में आने से मरे है।