LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

सीनेट सदस्य रंजीत राय के प्रयास से परीक्षा से वंचित होने से बची छात्रा

  • तकनीकी कारणों के वजह से छात्रा का नही आया था एडमिट कार्ड, आज होनी थी परीक्षा
  • परीक्षा विभाग से वार्ता कर सीनेट सदस्य ने छात्रा को ऑनलाइन मंगवाया एडमिट कार्ड

गिरिडीह। विनोवा भावे विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य सह छात्र नेता रंजीत राय के प्रयास से शुक्रवार को परीक्षा से वंचित होने से एक छात्रा बच गई। हुआ यूं कि आरके महिला कॉलेज की स्नातक सेमेस्टर टू की छात्रा निकिता सोनी नामक छात्रा का आज सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा थी। लेकिन ऑनलाइन फार्म भरने के दौरान तकनीकि कारणों के वजह से छात्रा का परीक्षा फार्म नही भरा गया था। जब आज परीक्षा देने की बारी आई तो एडमिट कार्ड नही होने के कारण छात्रा का हाल बेहाल हो गया। वह परीक्षा से वंचित होने के डर से रो रोकर परेशान थी।

इसी बीच मामले की जानकारी सीनेट सदस्य रजिंत राय को हुई और वे महिला कॉलेज पहुंच गये। छात्रा से मामले की जानकारी लेने के बाद श्री राय विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग में बात की और एक्जाम शुरू होने से पहले छात्रा का ऑनलाइन एडमिट कार्ड मंगवाया। जिसके बाद छात्रा परीक्षा में बैठ पाई।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons