राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता के लिए गिरिडीह दिल्ली पब्लिक स्कूल के पांच छात्रों का हुआ चयन
गिरिडीहः
रांची के खेल गांव में झारखंड जूडो संघ की और से राज्य स्तरीय तीन दिवसीय प्रतियोगतिा का आयोजन होना है। सेल्फ डिफेंस को लेकर आयोजित इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में गिरिडीह दिल्ली पब्लिक स्कूल के पांच प्रतिभागियों का चयन भी किया गया। एक साथ पांच छात्रों के चयन के बाद दिल्ली पब्लिक स्कूल प्रबंधन ने भी ,खुशी जाहिर किया। गुरुवार को ही स्कूल के चैयरमेन ऋषि सलूजा, निदेशक त्रिलोचन सिंह, प्राचार्य सोनी तिवारी और प्रबंधन समिति के सदस्य गुंजन रॉय ने चयनित प्रतिभागियों को उपहार देकर सम्मानित किया। जबकि स्कूल प्रबंधन समिति की और से चयनित प्रतिभागियों के प्रशिक्षण का भी खास व्यवस्था करते हुए जूडो के प्रशिक्षक उज्जवल सिंह को नियुक्त किया गया है। प्रशिक्षक के द्वारा ही स्कूल के चयनित प्रतिभागी तन्मय कुमार, अंकित कुमार चाौधरी, अमित मुर्मु, कर्तव्य आलोक और अर्पण राज को अब प्रशिक्षण दिया जाएगा। इधर सम्मानित किए जाने के क्रम में स्कूल के निदेशक और चैयरमेन के साथ प्राचार्य ने चयनित प्रतिभागियों को शुभकामनाएं भी दिया। इस दौरान स्कूल के कई शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे।