LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

पांच सूत्री मांगों को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ ने की शिक्षा पदाधिकारी से मुलाकात

  • जिला शिक्षा पदाधिकारी ने मांगांे को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई का दिया आश्वासन

गिरिडीह। 5 सूत्री मांगों को लेकर झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधि मंडल संध के जिला सचिव शिक्षक मो. अख्तर अंसारी के नेतृत्व में जिला शिक्षा पदाधिकारी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान प्रतिनिधि मंडल ने पांच सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सोंपा।

इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बड़ी गंभीरता पूर्वक मुद्दे को संज्ञान में लेते हुए कहा कि चार मुद्दों त्वरित कार्रवाई कर रही हूं। सर प्लस शिक्षकों का मामला अभी विचाराधीन है और आने वाले 22 जुलाई 22 सितंबर के राज्य स्तरीय बैठक में प्राप्त होने वाले दिशा निर्देश के बाद उस पर कार्रवाई की जाएगी। त्योहारों को लेकर त्वरित रूप से शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों के वेतन भुगतान की कार्यवाही का आश्वासन दिया।

प्रतिनिधिमंडल में शिक्षक मुन्ना प्रसाद कुशवाहा, राजेश कुमार सिंह, मिथुन राज, महेंद्र प्रसाद, सत्यनारायण प्रसाद, दीपक कुमार राय, उमेश पंडित, सोना साहू, प्रदीप कुमार देव, पंकज कुमार चक्रम और महिला पदाधिकारी शमा परवीन सहित करीब 30 शिक्षक मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons