LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

गावां प्रखंड में संपन्न हुआ पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान

  • कही हुई मारपीट, कही डाले गए बोकस वोट तो कहीं शांति का रहा माहौल

गिरिडीह। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान गावां प्रखंड में संपन्न हो गया। इस दौरान अधिकांश बूथों में माहौल शांतिपूर्ण रहा। वहीं बिष्णिटिकर, पटना व बादीडीह में मारपीट होने से माहौल तनावपूर्ण हो गया। हालांकि पुलिस प्रशासन के तत्काल एक्शन के कारण स्थिति जल्द ही नियंत्रित हो गई। जबकि मिली जानकारी के अनुसार बादीडीह पंचायत, नगवां पंचायत, माल्डा पंचायत सहित एक दो पंचायत में बोकस वोट डाले जाने का वीडियो वायरल हुआ और ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय रहा।

बता दें कि प्रखंड में चुनाव सुबह 7 बजे शुरू हो गया था। जिसके बाद माल्डा पंचायत के शीरी बूथ में बैलेट पेपर गुमला जिले के प्रत्याशियों के आ जाने के वजह से 2 घंटे तक प्रभावी रहा। वहीं बिष्णिटीकर में भी 2 प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच झड़प होने की वजह से लगभग एक घंटे चुनाव प्रभावित हुआ। जिससे अतिरिक्त समय देते हुए चुनाव संपन्न कराया गया।

बताते चले कि सुरक्षा के लिए एएसपी गुलशन तिर्की, गावां थाना प्रभारी पिंटू कुमार व पुलिस जवान लगातार गस्त करते नजर आए। जिन बूथों से किसी प्रकार की शिकायत मिली वे तुरंत वहां पहुंच कर स्थिति नियंत्रण करने का प्रयास किए। इस बीच नगवां से बोकस वोट डालने के लिए एक व्यक्ति व बादीडीह में उपद्रव की कोशिश करने वाले 2 व्यक्तियों को भी हिरासत में लिया गया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons