पांबदियों का उल्लंघन कर दुकान चला रहे तिसरी में तीन दुकानों को किया गया सील, दुकानदार भी गिरफ्तार
गिरिडीहः
स्वास्थ सुरक्षा सप्ताह का उल्लंघन करना तिसरी के तीन प्रतिष्ठान मालिकों को मंहगा पड़ा। रविवार को स्वास्थ सुरक्षा सप्ताह का पालन कराने तिसरी सीओ असीम बारा के नेत्तृव में तिसरी पुलिस गश्ती पर थे। इसी बीच तिसरी अस्पताल के निकट संचालित जूता-चप्पल की दुकान मंजीत शू हाउस तो बाहर से बंद था। लेकिन दुकान संचालक मनोज बरनवाल बगल गली से ग्राहक को समान बेचतें रंगेहाथ पकड़ाएं। इसके बाद सीओ के निर्देश पर मंजीत शू हाउस को सील कर दिया गया। तो दुकान संचालक मनोज बरनवाल को हिरासत में पुलिस थाना ले गई।
इसी प्रकार अस्पताल के निकट ही तिसरी के बाबूलाल साव भी मनिहारी दुकान खुला पाया। तो मनिहारी दुकान को सील कर दिया गया। वहीं प्रतिष्ठान संचालक को भी हिरासत में लिया गया। स्वास्थ सुरक्षा सप्ताह का हालात देखने निकले अधिकारियों की नजर दिनेश यादव द्वारा संचालित हार्डवेयर दुकान भी खुला पाया। इस दौरान दुकान तो सील किया ही गया। वहीं प्रतिष्ठान संचालक को भी पुलिस गिरफ्तार कर थाना ले गई। जानकारी के अनुसार संक्रमण के कारण बिगड़ते हालात को देखते हुए कई पांबदियां लगाई गई है। तो तिसरी में भी दुकानदार आपदा प्रबंधन एक्ट का उल्लंघन कर दुकानों का संचालन कर रहे है। इसी के बाद इन दुकान संचालकों के खिलाफ कार्रवाई किया गया। हालांकि सीओ व तिसरी थाना पुलिस ने तिसरी चाौक का भी जायजा लिया। लेकिन सारे प्रतिष्ठान बंद ही पाएं गए।