LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

कालाबाजारी के लिए जा रहे आनाज को एसडीएम ने छापेमारी कर किया जप्त

ठेकेदार के इशारे पर कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा था आनाज

गिरिडीह। कालाबाजारी के लिए जा रहे अनाज को गिरिडीह के बिरनी सरिया एसडीएम और बीडीओ ने गुप्त सूचना के आधार पर बिरनी थाना इलाके के पेसम के खरीयोडीह डाबरसेनी मेन रोड में जब्त किया। जब्त करने के बाद ठेकेदार से लेकर एजीएम तक बचाव में कई कहानी गढ़ रहे है। दावा कर रहे है की सारा अनाज बिरनी के खरखरी के स्वयं सहायता समूह मां दुर्गा के डीलर अवध सिंह और वनारसीडीह के डीलर नवल किशोर सिंह के यहां पहुंचना था। जिसका वितरण भी होना था, लेकिन एसडीएम और बीडीओ द्वारा जब्त किए जाने के बाद से मामले को ठेकेदार और एजीएम स्तर के पदाधिकारी कोई और रूप देने के प्रयास में दिखें। हालांकि जब जांच शुरू हुई तो यह स्पष्ट भी हो गया की ठेकेदार के यहां से गाड़ी में लोड सरकारी अनाज गेहूं, चावल और नमक को कही और भेजने की तैयारी थी। लेकिन समय रहते गुप्त सूचना मिलने पर एसडीएम व बीडीओ एक साथ छापेमारी के लिए पहुंच गए और बिरनी के पेसम के खरियोडीह व डाबरसेनी के समीप खड़े अनाज से लोड गाड़ी को जब्त किया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons