LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

30 मेधावी व गरीब छात्र छात्राओं को रोटरी उपलब्ध कराएगा स्कॉलरशिप

कोडरमा। रोटरी क्लब कोडरमा की एक बैठक गुरूवार की रात्रि में रोटरी सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता क्लब की अध्यक्ष रोटेरियन रितु सेठ व संचालन सचिव नवीन जैन ने किया। इस दौरान नई कमेटी के द्वारा सभी को साथ लेकर शिक्षा, स्वास्थ, पर्यावरण और सहेली सेंटर के माध्यम से लोगों को रोजगार से जोड़ने का निर्णय लिया गया। बैठक में कोविड-19 की वजह से विगत दो वर्ष से बंद स्कॉलरशिप को इस वर्ष शुरू करने का निर्णय लिया गया। बताया गया कि स्कालरशिप कक्षा 9 से 12वीं तक के 30 मेधावी और आर्थिक रूप से कमजोर छात्र छात्राओं कोस्कॉलरशिप दी जाएगी। इसके लिए इस सप्ताह फॉर्म निकाला जाएगा और सितंबर माह में उन्हें स्कॉलरशिप मुहैया करा दी जाएगी। कार्यक्रम के संयोजक सुनीता पांडेय ने बताया कि जिले में कई ऐसे बच्चे हैं जो तेज तो है लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर है। ऐसे में लॉटरी समाज सेवा के तहत बच्चों का चयन कर उन्हें स्कॉलरशिप उपलब्ध कराएगी।

29 को होगा पदस्थापना समारोह

वही बैठक में यह भी निर्णय लिया गया की नई कमेटी का पदस्थापना समारोह 29 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। जिसमें कोडरमा के उपायुक्त आदित्य रंजन को बतौर मुख्य अतिथि बुलाने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके अलावा अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में पौधारोपण और पौधा वितरण का कार्यक्रम करने का भी निर्णय लिया गया। पौधारोपण कार्यक्रम के चेयरमैन प्रवीण कुमार ने बताया कि इसके लिए रोहित कुमार को परियोजना निदेशक बनाया गया है और लगभग 200 लोगों को फलदार पौधा उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए रोटरी क्लब सामाजिक दायित्व के तहत समय-समय पर कई कार्यक्रम आयोजित करती है।

रोटरी अस्पताल के लिए बनाए गए पांच नए ट्रस्टी

बैठक में रोटरी आई अस्पताल के लिए पांच नए ट्रस्टी बनाए गए इसमें सुभाष बरनवाल, सुशील छाबड़ा, विकास सेठ, रामरतन महर्षि तथा बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य प्रबंधक संतोष कुमार सिन्हा का नाम शामिल है। बैठक में रोटरी क्लब के नियम कानून का समय पर पालन करने के लिए 5 लोगों को सम्मानित भी किया गया। बैठक में मुख्य रूप से रोटेरियन कैलाश चैधरी, महेश दारूका, सुरेश जैन, संदीप सिन्हा, धर्मेंद्र प्रसाद, राजकुमार वर्मा,सुरेश शेट्टी, नरेश जैन, अमित कुमार ,अश्विनी राजगढ़िया, माला दारुका आदि उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons