LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

सरजेसी बोस मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय में हुआ विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

  • छात्राओं ने प्रस्तुत की एक से बढ़कर एक प्रदर्शनी, डीईओ ने की सराहना

गिरिडीह। सर जेसी बोस मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय में बुधवार को विद्यालय स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का विधिवत् उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आइलिन टोप्पो, विशिष्ट अतिथि पूर्व प्राचार्य देवेंद्र प्रसाद सिंह, प्रभारी प्राचार्य मुन्ना प्रसाद कुशवाहा व पपीया सरकार ने दीप प्रज्वलित कर किया।

विज्ञान प्रदर्शनी में छात्राओं ने आए दिन हार्ट अटैक उसके कारण और निवारण को लेकर विद्यार्थियों के लाइव मॉडल, रेन अलार्मिंग सिस्टम, जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण और अम्लीय वर्षा के कुप्रभावों को कम करने के उपाय, किडनी बचाओ ट्रैफिक सिस्टम, वोल्कानिक इरप्शन, रेस्पिरेटरी सिस्टम, न्यूरॉन इसके कार्य को लेकर विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक मॉडल और लाइव प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और वर्तमान समय के साथ सोलर और लूनर एक्लिप्स के कार्य प्रणाली का जीवंत प्रदर्शन के साथ छात्राओं ने अपनी प्रतिभा से सबको हैरान किया।

प्रदर्शनी के दौरान छात्राओं को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमति टोप्पो ने कहा कि सरकार की उत्कृष्ट विद्यालय की परिकल्पना और उस परिकल्पना को जमीन पर उतारता यह विद्यालय परिवार को निश्चित रूप से देखकर खुशी का अनुभव हो रहा है। कहा कि निजी विद्यालयों के तर्ज पर विद्यालय अपने शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ शैक्षिक क्रियाकलापों में निरंतर अग्रसर है। इस दौरान उन्होंने प्रदर्शनी की भव्यता को देखते हुए प्राचार्य, शिक्षक शिक्षिकाएं और छात्राओं की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी। वहीं पूर्व प्राचार्य देवेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि मेरे सेवा काल में विद्यालय ने उत्कृष्ट विद्यालय की परिकल्पना को आरंभ किया था जिसे आज प्राचार्य व उनकी पूरी टीम लगन के साथ धरातल पर उतरते देखकर काफी हर्ष महसूस हो रहा है।

नवम कक्षा में प्रथम सृष्टि कुमारी, द्वितीय नूपुर कुमारी व तृतीय स्थान पर हंसिका पांडे रही। वहीं दशम कक्षा में दीपिका पांडे व प्रज्ञा कुमारी प्रथम, निधि कुमारी द्वितीय और अंतर कुमारी तृतीय स्थान पर रही। जबकि 11वीं कक्षा में आयशा कुमारी प्रथम, सोनम कुमारी और रोशनी कुमारी द्वितीय तथा श्रेया कुमारी तृतीय स्थान पर रही। इस दौरान 12वीं में प्रिया सारस्वत के मॉडल को पहला स्थान प्राप्त हुआ।

प्रदर्शनी में निर्णायक के रूप में शिक्षिका गीता कुमारी सिन्हा और अस्मिता प्रसाद थी। जबकि आयोजन में शिक्षिका पपिया सरकार, राकेश कुमार का विशेष योगदान रहा। वहीं विद्यालय परिवार के संध्या संथालिया, राकेश कुमार, शोभा कुमारी, पुलेज मरांडी, मिथिलेश कुमार, कमलेश कुमार, अख्तर अंसारी, समीर सोरेन, राजेंद्र प्रसाद, कुसुम कुमारी, खुर्शीद अंसारी, इंद्रदेव साहब, नाजिया साइन, सपना कुमारी, रेनू अग्रवाल, कामदेव प्रसाद यादव, अमरेश कुमार सहित पूरा विद्यालय परिवार मौजूद था।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons