LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के दसवीं व बाहरवी का शत प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम

  • बाहरवीं विज्ञान में 94.4 प्रतिशत लाकर आकांक्षा व वाणिज्य में 91.4 प्रतिशत अंक लाकर रेशम बनी स्कूल टॉपर
  • दसवीं में रौनक कुमार 96.4 प्रतिशत अंक लाकर बना स्कूल टॉपर

गिरिडीह। सीबीएसई की ओर से दसवीं एवं बाहरवीं का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को घोषित किया गया। जिसमें बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर का बाहरवीं विज्ञान एवं वाणिज्य तथा दसवीं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। विज्ञान संकाय में 114, वाणिज्य में 27 तथा दसवीं की परीक्षा में 250 छात्र छात्राओं ने सफलता प्राप्त की। विज्ञान में आकांक्षा रानी ने 94.4 प्रतिशत व वाणिज्य में रेशम कुमारी 91.4 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर रही। वहीं दसवीं में रौनक कुमार 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर रहे। मौके पर छात्रों को विद्यालय में मिठाई खिलाकर उनके हौसले को बढ़ाया गया।

परीक्षा परिणाम आने के बाद प्रधानाचार्य शिव कुमार चौधरी ने परीक्षा परिणाम पर संतुष्टि जाहिर करते हुए कहा कि यह शिक्षकों का कुशल मार्गदर्शन और बच्चों की कड़ी मेहनत का परिणाम है। कहा कि विद्यालय द्वारा प्रदत संस्कार को छात्र अपने-अपने क्षेत्रों में बनाए रखेंगे ऐसी अपेक्षा है। इस दौरान विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति एवं विद्यालय परिवार ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons