गिरिडीह के सरस्वती शिशु विद्या स्कूल में मेडिकल प्रवेश परीक्षा में कई राज्यो और जिले के 672 स्टूडेंट हुए शामिल
गिरिडीहः
देश भर में मेडिकल के प्रवेश परीक्षा राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा हुआ। तो दूसरी तरफ गिरिडीह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल को भी पूरे जिले में इकलौता मेडिकल प्रवेश परीक्षा का केंद्र बनाया गया। जहा नीट के द्वारा नियुक्त कर्मियो को कदाचार मुक्त परीक्षा की ड्यूटी में लगाया था। केंद्र सरकार के इस महत्पूर्ण परीक्षा को देखते हुए गिरिडीह सरस्वती शिशु विद्या स्कूल के प्रिंसिपल शिव कुमार चौधरी के नेतृत्व में स्कूल के टीचर भी सक्रिय दिखे।

वैसे यह पहला मौका था जब राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा का आयोजन गिरिडीह के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल में भी किया गया था। जहा कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर नगर थाना पुलिस भी सक्रिय दिखी। इस दौरान स्कूल के हर क्लास रूम में मेडिकल प्रवेश परीक्षा को लेकर स्टूडेंट उत्साहित रहे। तो गिरिडीह समेत कई दूसरे राज्यों के साथ दूसरे जिले के स्टूडेंट भी एग्जाम देने पहुंचे थे। इधर बढ़ते महामारी को देखते हुए स्कूल प्रबंधन भी सक्रिय था। और एक एक स्टूडेंट का थर्मल स्क्रीनिंग किया जा रहा था। तो स्टूडेंट को मास्क भी उपलब्ध कराया जा रहा था। इस दौरान स्कूल के प्रिंसिपल शिव कुमार चौधरी ने जानकारी दिया की सरस्वती शिशु विद्या स्कूल में 672 स्टूडेंट का सेंटर पड़ा है। इसमें गिरिडीह समेत कई दूसरे राज्यों के स्टूडेंट भी शामिल हुए है।